बसखारी अंबेडकर नगर। सनातन धर्म एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का जीवन दर्शन हमें समता मूलक समाज की स्थापना का संदेश देता है। जाति-पाति, उच्च-नीच का भेदभाव करने का सनातन धर्म पर आरोप लगाने वाले लोगों को सद्बुद्धि के लिए रामायण व रामलीला का मंचन जरूर देखना चाहिए। रामायण एवं रामलीला का मंचन समाज में समता, समानता,बन्धुत्व का संदेश देता है। उक्त बातें नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने किछौछा बाजार में 14 तारीख से शुरू हुए रामलीला मंचन के पूर्व आयोजित हुए उद्घाटन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि फीता काटने के दौरान कही। उन्होंने बगैर किसी राजनीतिक दल व उसके नेता का नाम लिए कहा कि कुछ लोग रामायण के बारे में अनर्गल आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। यह ऐसे लोग हैं जो समाज को जाति-पाति के नाम पर बांटकर सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। उन्हें प्रभु श्री राम के चरित्र से सीखने की आवश्यकता है। 14 वर्षों के वनवास के दौरान प्रभु श्री रामचंद्र जी समाज के अग्रणी पायदान पर खड़े किसी व्यक्ति से मित्रता न करके समाज में दबे कुचले लोगों से मित्रता कर उन्हें अपने समकक्ष स्थान दिया।जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण निषाद राज, माता शबरी, वानर राज सुग्रीव आदि कई लोग हैं। जिन्हें प्रभु श्री रामचंद्र जी ने मित्र,भाई और माता के समान दर्जा दिया। और उनके साथ ही 14 वर्षों तक रहे और उनके जुठे बेर भी खाये। आरोप प्रत्यारोप लगाने वालों के साथ हम सभी को प्रभु श्री रामचंद्र जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उद्घाटन समारोह में पहुंचने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओंकार गुप्ता का माला पहनकर समिति के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने स्वागत किया। इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के प्रयास से रामलीला रंगमंच का हुआ सौन्दर्यीकरण व रामलीला समिति के पदाधिकारी के सहयोग से रंगमंच पर की गई रंगीन बिजली की सजावट लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। श्री रामलीला समिति किछौछा के अध्यक्ष अजीत कसौधन ने बताया कि रामलीला का मंचन 14 तारीख से शुरू होकर 26 अक्टूबर को तक चलेगा। रामलीला समिति के प्रबंधक साहिल सोनी ने बताया कि किछौछा रामलीला के मंचन के 102 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।इस बार 103 वां रामलीला मंचन जारी है। इस दौरान सुभाष निषाद सभासद, राम आधार यादव सभासद प्रतिनिधि, सीताराम कसौधन महेंद्र जायसवाल राम जी कनौजिया रमेश कसौधन राम जन्म सोनी, विनोद गुप्ता, शिवम गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में राम भक्त प्रेमी महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे। जिन्होंने पहले दिन किछौछा रंगमंच पर नारद मोह से लेकर रावण जन्म की लीलाओं के मंचन का भक्ति विभोर होकर आनंद लिया।