◆ फैमिली आईडी के कार्य में शिथिलता पाए जाने पर व्यक्त की नाराजगी
◆ सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों के समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित
अयोध्या। मुख्यमंत्री कमाण्ड सेन्टर द्वारा सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की जनवरी 2025 की जारी रैंकिंग के आधार पर विकास एवं निर्माण सम्बंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने किया। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान फैमिली आईडी के कार्य में शिथिलता पाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर लक्ष्य का निर्धारित करते हुए कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग खराब है वह सभी विभाग कार्य में प्रगति कराते हुए डाटा को समय से अपलोड करें। उन्होंने महाकुंभ के चलते जिन कार्यों में देरी हुई है उन्हें आगामी मार्च 2025 तक प्राथमिकता पर तेजी से करने के निर्देश दिए, जिससे आगामी पर्व/मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की सुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहां कि जिन भी कार्यदायी संस्थाओं के कार्य की प्रगति 95 प्रतिशत या उससे अधिक है वह उन कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए सत्यापन व हैंडओवर की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों का बजट प्राप्त हो गया है उसका उपयोग करते हुए उसकी उपभोग प्रमाण पत्र को निदेशालय व शासन को भेजा जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व निर्धारित समय अवधि का विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन ग्रामीण से सम्बंधित अधिकारियों को फील्ड विजिट करने तथा प्रतिमाह लक्ष्यों को निर्धारित कर समय पर पूर्ण करने एवं जिन-जिन स्थानों पर सड़क कटिंग का कार्य किया जा रहा है उसको ठीक कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आईजीआरएस की शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इसके साथ-साथ डीपीआरओ, कृषि, नेडा, निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल, राजकीय निर्माण निगम, पर्यटन विभाग, आवास विकास, सेतु निगम आरईएस, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, सहित अन्य संस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुये कार्य को गुणवत्ता पूर्ण व समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।