अयोध्या। प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों के साथ दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि अष्टम् दीपोत्सव को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए 25 लाख दीप प्रज्जवलित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही इस दीपोत्सव के अवसर पर सरयू घाट पर 1100 लोगों द्वारा एकसाथ आरती की जायेगी, इसको इस बार ऐतिहासिक बनाना है। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव में अयोध्या परिक्षेत्र के रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर स्थित मठ-मंदिर, चौराहे, बड़ी इमारतों, होटल सभी को सजाया जाय। समाजिक संगठनों को जोड़ते हुए शहर के सभी चैराहों पर अच्छे तरीके से सजावट के साथ दीप प्रज्ज्वलन और आकर्षक रंगोली सजाने तथा चैराहों पर दीया का सिम्बल की सजावट की जाए तथा प्रमुख चौराहे जैसे सहादतगंज हनुमानगढ़ी, शहर में बड़े बड़े चौराहों पर प्रकाश/लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दीपोत्सव 2024 को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराते हुये शांति व्यवस्था व सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से सामाजिक संगठनों के माध्यम से अपील की कि दीपोत्सव 2024 को दिव्य एवं भव्यता से सम्पन्न कराते हुये शांति व्यवस्था व सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाए। इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित दीपोत्सव से सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।