◆ मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
अयोध्या। चौदह व पंचकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की हर बार से ज्यादा भीड़ आने की सम्भावना है। राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी को होना है। जिससे पहले परिक्रमा का पर्व पड़ रहा है। समान्यता लाखों श्रद्धालु इस दिन परिक्रमा पथ पर होते है। आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान शनिवार को परिक्रमा के पथ को दुरुस्त करने का खाका खींचा गया।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि परिक्रमा मार्ग में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में मोजो बैरियर/बैरिकेटिंग की जाय। भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त मात्रा में होल्डिंग एरिया भी हो। जिससे की परिक्रमार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस विभाग के संयुक्त भ्रमण में जो जो कमियां पाई गई है उन्हें सबंधित विभाग तत्काल दुरुस्त कराये। साफ सफाई आदि व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाय तथा सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जाय। आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पास की नालियों एवं मार्गाे को ठीक कर लिया जाय। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि परिक्रमा मार्गों के चौड़ीकरण में भवनों के ध्वस्तीकरण से निकले मलबे जो शेष बचे है उसे परिक्रमा मार्ग से तत्काल हटा लिया जाय तथा सभी सुरक्षा मानकों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि रेलवे क्रासिंग के पास ऐसी व्यवस्था किया जाय रेलवे विभाग के समन्वय से की जल्द से जल्द गाड़ियां क्रास हो तथा यात्रियों को सूचना के लिए पब्लिक एडेªस सिस्टम लगाया जाय। बैठक में नगर आयुक्त विशाल सिंह, सीएमओं डॉ संजय जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा साहू, एसपी सिटी मधुवन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।