Monday, November 11, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन शाखा का तृतीय द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन शाखा का तृतीय द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

Ayodhya Samachar

अयोध्या। कौशलपुरी के एक निजी होटल में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन शाखा के तृतीय द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या मंडल एवं लखनऊ मंडल के सैकड़ों पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन की अध्यक्षता लखनऊ मण्डल अध्यक्ष पी एल श्रीवास्तव एवं संचालन मोतीलाल तिवारी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉमरेड के.सी. जेम्स शामिल हुए।
लखनऊ के मंडल मंत्री एस एस हाडा ने बताया कि संगठन प्रत्येक 2 वर्ष में चुनाव की प्रक्रिया कराती है जिसमें सेफ्टी सेमिनार के माध्यम से पदाधिकारियों का चुनाव होता है जिसमें केंद्र के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। संगठन की प्रमुख मांग है कि सरकार एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन को बहाल करें। इसके साथ साथ रेलवे का नया सिस्टम बीएमबीएस को समाप्त किया जाय। साउथ ईस्टर्न रेलवे के जनरल सेक्रेटरी एस पी सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा प्रत्येक 2 वर्ष में यह कार्यक्रम आयोजित होता है जिसमें संगठन द्वारा किए गए 2 वर्ष के कार्यों के बारे में चर्चा की जाती है। वर्तमान में सुल्तानपुर की घटना जो हुई है वह बीएमबीएस के कारण हुई है सरकार ने इसे स्वीकारा है फिर भी इसको संज्ञान में नहीं ले रही है। संगठन की कई मांगे हैं लेकिन आज सरकार में किसी भी विभाग की मांगे स्वीकार नहीं की जा रही है। इसके साथ-साथ लाल सिग्नल पास में बिना गाइडलाइन का पालन किए हमें निकाला जा रहा है। सरकार से हमारा निवेदन है कि जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का निस्तारण करें अन्यथा संगठन आंदोलन करेगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments