जलालपुर अम्बेडकरनगर। बीती रात अज्ञात चोर घर में घुसकर लाखों रुपए के नगदी व जेवरात चुरा कर निकल गये। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामला जलालपुर कोतवाली के नगपुर बाजार स्थित मन्ना साव के घर में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा मंगलवार रात घुसकर चोरी की घटना का अंजाम दिया गया। पीड़ित संदीप गुप्ता पुत्र मन्ना साव ने बताया की नगपुर बाजार स्थित पैतृक घर है जिसमे किराने की दुकान चलती है। प्रतिदिन की तरह देर शाम लगभग सात बजे दुकान बंद कर जलालपुर स्थित नए मकान पर आ गए। बुधवार सुबह पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली की घर के छत पर लगी आंगन की जाल खुला हुआ है। सूचना पर पहुंचे तो देखा कि बाहर का गेट खुला हुआ है और अंदर से लगा ताला आरी से कटा हुआ है। जब और अंदर गया तो देखा सभी कमरों का दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है और दरवाजे खुले हुए है और अंदर रखी आलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ है। जिसमे रखा दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, एक चांदी का करधन ,छ जोड़े नए कपड़े दो लाख पच्चीस हजार रुपए नकदी समेत आलमारी में रखे शैक्षिक प्रमाण पत्र अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। घटना की सूचना डायल 112 पर करते हुए जलालपुर कोतवाली को भी सूचित किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पीड़ित को प्राथमिकी दर्ज करने को कहा।
इस संबंध में जलालपुर कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है घटनास्थल का जांच कर लिया गया है जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा।