आलापुर अंबेडकर नगर। थानाक्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम सहाबुद्दीनपुर में चोरों ने बन्द मकान के शटर का ताला तोड़कर घर में रखे बक्से ,आलमारी को तोड़कर नकदी, आभूषण सहित लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गए। मालूम हो बीते दो दिसम्बर को पीड़ित परिवार की रिश्तेदारी में मौत होने की सूचना पर पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सरदहा बाजार आजमगढ़ चले गए थे और रात को वहीं रुक गए थे। पीड़ित अविनाश गोंड पुत्र स्व रामभूषण जब रिश्तेदारी से घर पहुंचा तो मकान के शटर का ताला गायब था शटर खुला हुआ था और अन्दर देखा तो गोदरेज की दो आलमारी खुली हुई थी घर का सामान तितर बितर था। जब परिजनों को आभास हुआ कि घर में चोरी हो गई है तो पता चला कि चोर इन्वर्टर बैट्री, 20 हजार रूपए नकद, आठ थान सोने के आभूषण सहित घर में रखे लाखों रुपए के सामान चुरा ले गए हैं। पीड़ित अविनाश गोंड ने थानाध्यक्ष जहांगीरगंज को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। घटना की सूचना पर डायल 112 के साथ थाने से दरोगा और पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त किया और घटना स्थल का निरीक्षण किया । थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।