बसखारी अंबेडकर नगर। बीती रात बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया गांव में घर में घुसकर वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति गुरुवार की रात्रि बसखारी थाना क्षेत्र हरैया गांव की निवासिनी निर्मला(60) पत्नी रामकुमार घर के अंदर सोई हुई थी। इसी बीच कुछ अज्ञात चोर दीवाल फांदकर घर में घुस आए और महिला के गले की चेन निकालने लगे।इसी बीच महिला की नींद खुल गई। लेकिन बेखौफ चोरों ने उसे बेहोश कर गले की चेन निकल लिया। बताया जाता है इसी बीच घर में जागने की सुगबुगाहट होने पर चोर चेन लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना रात में ही 112 डायल कर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस चली गई। बताया जाता है कि दौरान महिला घायल भी हो गई थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। प्रार्थना पत्र मिलने पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।