Sunday, September 22, 2024
HomeNewsअब चोरों की नजर महंगी सब्जियों पर, बस्ती में 50 बोरी लाखों...

अब चोरों की नजर महंगी सब्जियों पर, बस्ती में 50 बोरी लाखों की अदरख चोरी

लखनऊ/बस्ती। अब चोरो की नजर महंगी सब्जियों पर पड़ रही है। चोरी का एक ऐसा सनसनीखेज मामला बस्ती में सामने आया है। यहां फोरलेन पर खड़ी डीसीएम से चोरों ने 50 बोरी अदरख पार कर दी। अदरख वर्तमान में करीब 500 रुपये किलों बताई जा रही है। इस हिसाब करीब 6 लाख का माल चोरी हुआ है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नकटीदेई बुजुर्ग गांव निवासी पवन यादव ने बताया कि वह डीसीएम का मालिक व चालक है। डीसीएम पर सिलीगुड़ी से अदरख लादकर दिल्ली जा रहा था। जब कप्तानगंज के पास पहंुचा तो घर के सामने गाड़ी खड़ी करके सो गया। सुबह जब उसने देखा तो डीसीएम का तिरपाल कटा हुआ था। जिसमें पचास बोरी अदरख गायब थी। पवन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारम्भ कर दी। वहीं चोरी की घटना को लेकर पुलिस भी हैरान है। जिस जगह डीसीएम खड़ा किया गया था। वहां अगल बगल दुकान है। जहां चहल पहल रहती है। परन्तु इसके बाद भी कैसे अदरख चोरी हो गया। वहीं एसओ कप्तानगंज के अनुसार हर पहलू पर जांच की जा रही है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments