मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित मिल्कीपुर डाकघर को बीती रात को चोरों ने अपना निशाना बना लिया है। चोरों ने डाकघर के पीछे की दीवाल में सेंध लगाकर कमरे में रखी कंप्यूटर, सीपीयू एवं मॉनिटर पार कर दिया है। हालांकि डाकघर के लॉकर में रखा कैश चोरी होने से बाल-बाल बच गया है। घटना की जानकारी के बाद डाकघर के उप डाकपाल ने मामले में एफ आई आर दर्ज किए जाने हेतु इनायत नगर पुलिस को तहरीर दी है। किंतु पुलिस न तो मौके तक पहुंचने की जहमत उठा पाई है और न ही प्राथमिकी ही दर्ज की है।
अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मिल्कीपुर फायर स्टेशन के ठीक सामने मिल्कीपुर उप डाकघर भवन स्थित है। उप डाकघर के डाकपाल रामकृष्ण यादव ने बताया कि बीते बुधवार की शाम को कार्यालय बंद कर अपने घर चले गए थे शुक्रवार की सुबह जब वह अपने डाक घर पहुंचे और डाकघर भवन का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि पीछे के कमरे में जहां पर लोगों का आधार कार्ड बनाए जाने का काम होता है, उसमें रखा कंप्यूटर का सीपीयू एवं मॉनिटर गायब है इसके अलावा कमरे में रखे अन्य सभी सामान भी अस्तव्यस्त पड़े हैं। पीछे की दीवाल में चोरों द्वारा नकब लगाई गई है। मामले में उप डाकपाल रामकृष्ण यादव ने इनायत नगर पुलिस को मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी है। बता दें कि बीते जनवरी माह में भी चोरों ने इसी डाकघर को अपना निशाना बनाया था। चोरों ने इसी तर्ज पर पीछे की दीवाल में सेंध लगाकर कंप्यूटर सहित अन्य कीमती सामान गायब कर दिए थे। जिसमें भी मुकदमा दर्ज हुआ था किंतु पुलिस के हाथ खाली ही थे। यही नहीं अबकी बार की घटना को लेकर उक्त डाकघर में 5 बार चोरी की वारदात हो चुकी है। किंतु एक भी घटना का खुलासा इनायतनगर पुलिस आज तक नहीं कर सकी है। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया उक्त मामले की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है।