अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। दो दिन पूर्व हुई चोरी की तह तक पुलिस अभी पहुंच नहीं सकी थी, वहीं अहिरौली पुलिस को बेखौफ चोरों ने एक बार फिर रात्रि गस्त की पोल खोल दी है। चोरों ने बीती रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशरफपुर वरवां केंद्र का दरवाजा तोड़कर रखे हुए लोहे व अन्य सामान को पार कर दिया।
चोरों ने दो दिन पूर्व शाहपुर पारसी में दो घरों को अपना निशाना बनाया था, जिसमें एक किराना दुकानदार के दुकान की दीवार को फांदकर चोरों ने अंदर घुसकर लाखों की जेवरात व नगदी रुपए पर हाथ साफ किया था। वहीं दूसरी तरफ उपरोक्त गांव निवासी के घर में घुस कर ताला तोड़कर दो बक्सा लेकर फरार हो गए थे। बड़ा सवाल है कि आखिर अहिरौली पुलिस चोरियों पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है। पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा न होने से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशरफपुर वरवां प्रकरण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कटहरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चिकित्सालय से छ कुर्सियां एक डिलीवरी टेबल वा एक मेज चोरी होने की सूचना है जिसके संबंध में पुलिस को लिखित तहरीर दे दी गई है। वहीं थाना अध्यक्ष अहिरौली से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास कोई लिखित शिकायत चोरी से संबंधित नहीं मिली है यदि मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।