जलालपुर अम्बेडकर नगर । कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मालीपुर मार्ग पर महम्मदपुर मोड़ के पास मिश्रा जलपान गृह में चोरों ने गुमटी तोड़कर नगदी सहित हजारों रुपए का सामान पार कर दिया। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मालीपुर रोड पर महममदपुर मोड़ के बगल स्थित मिश्रा जलपान गृह की गुमटी तोड़कर चोरों ने 32000 नगद, 2000 का सिगरेट इनवर्टर बैटरी चोरों ने पर कर दिया बुधवार देर शाम को जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो देखा उसके गुमटी टूटा हुआ था उसमें रखा उक्त सामान गायब थे पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस जाच पडताल जांच में जुटी हुई है।