जलालपुर अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बिना पुलिस को बताये परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तभी मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची पुलिस ने शव यात्रा को रास्ते में रोक कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। गुरुवार सुबह कांदीपुर निवासी अतुल प्रजापति 20 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। जिसे देख घर के लोग स्तब्ध हो गये और आनन फानन में बिना पुलिस को सूचित किये शव को अंतिम संस्कार के लिए कन्नूपुर घाट ले जारहे थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पहुंची पुलिस ने रास्ते में ही शव यात्रा को रोक दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। युवक की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल पुलिस युवक के आत्महत्या कर लेने की बात कही है। थानाध्यक्ष मालीपुर आशुतोष शर्मा ने बताया कि युवक द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना प्राप्त हुई ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।