कुमारगंज, अयोध्या। भोर 4 बजे का समय। सड़को पर सन्नाटा। इसी सन्नाटे के बीच एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति डिवाइडर से लडकर असंतुलित होकर गिर गये। उसने साथ पॉलीथीन में लपेटी हुई लाश भी सड़क पर गिर गई। ग्रामीणों के दौडाने पर दोनों वहां से भाग गये। यह कोई फिल्मी स्टोरी नही बल्कि थाना खंडासा के घटौली गांव में शनिवार को घटित घटना है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिसिया इकबाल के आगे अपराधियों का मनोबल कितना हाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की भोर में एक युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने पॉलिथिन में बांध कर ले जा रहे थे। आजाद नगर घटौली चौराहे को जाने वाले चितौरा गोयड़ी संपर्क मार्ग पर घटौली गांव के पास स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिट्टी और मिट्टी के ढेर से जा टकराए। टकराने के बाद फिसलने से मोटर साइकिल सड़क पर गिर गई। बाईक गिरने आवाज ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पहले दोनों युवकों को उठाना चाहा कि इतने में पॉलिथीन से बाहर हाथ निकला देख शोर मचा दिया। माजरा भांप दोनों युवक मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने पॉलिथीन खोलकर देखा तो उसमें एक युवक का बिस्तर समेत लहूलुहान शव बंधा हुआ था। सूचना पाकर एसपी ग्रामीण समेत कुमारगंज खंडासा और इनायत नगर थानों से फोर्स मौके पर पहुंची।
पुलिस ने पॉलिथीन में बंधे युवक का शव और मौके से मिली बाइक को कब्जे में ले लिया। पॉलिथीन से मुस्लिम टोपी मिली है। शव की शिनाख्त परसौली कोतवाली रुदौली निवासी मोहम्मद साकिब के रूप में हुई है। मोहम्मद साकिब की पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है और वह सारी संपत्ति बेचकर कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ही भेलसर में रहता था । घटना में प्रयुक्त बाइक भी साकिब की ही बताई जा रही है।
एसएसपी अयोध्या राजकरन नैय्यर ने बताया कि मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है। प्रथम दृष्टता हत्या का मामला लग रहा है। परिवार से अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।