Monday, October 14, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यापचास हजार का लालच देकर करा रहे थे धर्मान्तरण, तीन आरोपी गिरफ्तार

पचास हजार का लालच देकर करा रहे थे धर्मान्तरण, तीन आरोपी गिरफ्तार

Ayodhya Samachar


अयोध्या। थाना क्षेत्र पूराकलंदर के सिड़हिर नरसिंहपुर गांव के मजरे मझौलिया में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कई अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनके पास से ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकें व साहित्य बरामद किए गए हैं। रविवार को धर्मान्तरण की सूचना के आधार पर पूराकलंदर पुलिस सिड़हिर नरसिंहपुर गांव के मजरे मझौलिया पहुंची। जहां प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। जहां पुलिस ने आठ को हिरासत में लिया।

मामले को लेकर पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के नन्दी ग्राम निवासी सूर्य कान्त पाण्डेय ने पुलिस को दी गई आरोप लगाया कि उनको बुखार था, जिसके इलाज के लिए शहर गये थे। जहां जूनियर नाम का एक युवक मिला। उसने मझौलिया गांव में रविवार को ईसाई मिशनरी की सघाई सभा में आने के लिए कहा। इससे बीमारी और गरीबी दोनों खत्म हो जाने की बात कही। जिस पर सूर्यकान्त अपने दोस्त गौतम मौर्य के साथ पहुंचे तो लोगो को बहला फुसलाकर पचास हजार रुपये देकर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया।

पुलिस ने सूर्यकांत पाण्डेय की तहरीर पर जूनियर पुत्र कल्लू निवासी पूरे बसावन खां थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी, राम यश निवासी ग्राम मझौलिया सिडहिर नरसिंहपुर थाना पूरा कलंदर व इनकी पुत्री सहित अन्य लोगों पर रिर्पोट दर्ज किया। तीन आरोपियों को ग्राम मझौलिया स्थित तालाब के पास से गिरफ्तार किया है।

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments