Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरशिक्षक समस्याओं के समाधान के अभाव में होगा प्रतिकार-उदयराज मिश्र

शिक्षक समस्याओं के समाधान के अभाव में होगा प्रतिकार-उदयराज मिश्र

Ayodhya Samachar

अम्बेडकरनगर। मानव सम्पदा पोर्टल अपडेट न होने के बावजूद शिक्षकों व कर्मचारियों को ऑनलाइन अवकाश स्वीकृत कराने के नाम पर शिक्षकों व कार्मिकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कि भ्रष्टाचार होने की दशा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,अयोध्यामण्डल व्यापक प्रतिकार आंदोलन चलायेगा। यह उद्गार शनिवार को महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र और जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह के मध्य हुई द्विपक्षीय वार्ता में उक्त मण्डलीय अध्यक्ष ने व्यक्त किये।

  ज्ञातव्य है कि अभीतक जिले का मानव सम्पदा पोर्टल अपडेट न होने से प्रधानाचार्यों सहित सभी कार्मिकों को ऑनलाइन अवकाश स्वीकृत कराना टेढ़ी खीर बना हुआ है जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यालयों के निरीक्षण में अवकाश शेष रहते हुए कार्मिकों को अनुपस्थित मानते हुए वेतन काटने का आदेश निर्गत करते रहे हैं।इसके अलावा प्रतिमाह वेतन बिल निकालने व पारण के नाम पर दोतरफा उगाही को लेकर भी मण्डलीय अध्यक्ष ने डीआईओएस के समक्ष प्रकरण उठाया।जिसपर जिविनि ने तत्काल पटल सहायकों को तलब कर कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी दी।इसके अतिरिक्त 30 दिसंबर 2000 से पूर्व नियुक्त एवं कार्यरत किन्तु विनियमितीकरण से वंचित शिक्षकों के बाधित वेतन को भी प्रतापगढ़ की तर्ज पर बहाल करने की बात पर जिविनि ने रविवार तक शासन से वार्ता कर उचित निर्णय लिए जाने की बात कही।नाउसान्डा इंटर कॉलेज के परिचारक की वेतन कटौती प्रकरण को भी जिविनि ने सोमवार को पत्र जारी करते हुए भुगतान करने की बात कही।

  ज्ञातव्य है कि माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र की जिविनि व लेखाधिकारी से हुई वार्ता में हरेक मुद्दे को समाधान करने पर सहमति बनी।जिसका परिणाम अगले सप्ताह सामने आयेंगें।अलबत्ता मानव सम्पदा पोर्टल को अपडेट होने में जुलाई तक का वक्त लगने के कारण तबतक मैन्युअल अवकाश स्वीकृतिकरण होते रहेंगें।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments