जलालपुर अम्बेडकर नगर। शुक्रवार को पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में अपनी जान गवां बैठे पति पत्नी का शव शनिवार को गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया ।जिन्हें दोपहर बाद सुपुर्दे खाक कर दिया गया। पति पत्नी का एक साथ जनाजा देख कर पत्थर दिल भी आंखे नम होगयी। मृतक दंपत्ति के पूरे जीवन में भी उन के आपसी लगाव व मोहब्बत के चर्चे आम थे मगर साथ में दोनों की मौत पर भी दिन भर चर्चा होती रही।शुक्रवार को मालीपुर थाना क्षेत्र के रुदौली अदायी गाँव निवासी मो.रफीक पत्नी हसीना व अपने तीन बच्चों के साथ एक ही स्कूटी पर सवार होकर अपनी ससुराल सरायमीर जा रहे थे।इसी बीच जनपद आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव के समीप चार पहिया वाहन की टक्कर से पति पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत होगयी थी। जब कि साथ रही तीन बच्चियां घायल होगयी थी जिन का इलाज जारी है ।