आलापुर अंबेडकरनगर। बाल विकास परियोजना कार्यालय में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। वहीं कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। मालूम हो कि सीडीपीओ कार्यालय जहांगीरगंज में उस समय हड़कंप मच गया जब कार्यालय में सांप निकला। सांप निकलने से कार्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गई। वहां पर मौजूद लोगों एक सांप मार डाला, तब तक दूसरा सांप भी दिखाई दिया, भीड़ ने उसे भी मार दिया। यह पहला वाकिया नहीं है जब इस आफिस में सांप निकला हो इससे पूर्व भी कई बार सांप निकलने का मामला सामने आ चुका है, जिसके चलते कर्मचारियों में आतंक मचा हुआ है। बाल विकास परियोजना कार्यालय काफी जर्जर हो चुका है। बरसात के दिनों में टपकने लगता है और कार्यालय फर्श भी टूट चुकी है। जर्जर भवन टूटी खिड़की होने के कारण अक्सर इस तरह की समस्या उत्पन्न होती है। अगर भवन मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया तो कर्मचारियों के लिए परेशानियों का सबब बन सकता है। उधर बाल विकास योजना अधिकारी विनोद कुमार ने सांप निकलने की पुष्टि की है।