जलालपुर अम्बेडकर नगर। जन्म प्रमाण पत्र देरी से बनाने की शिकायत करने पर तैनात कर्मचारी ने सभासद प्रतिनिधि से वाद विवाद करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। सभासदों के आक्रोश को देखते हुए कर्मचारी ने माफ़ी मांग कर मामले को ख़त्म किया।
जानकारी के मुताबित वार्ड नंबर 18 के सभासद अमियत ज़हरा के प्रतिनिधि नाजिस हैदर ने नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मचारी नवाज़ अशरफ जो नगर पालिका कार्यालय में पटल पर कार्य करता है को वार्ड के किसी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दिया था, जिसे लेने के लिए कार्यालय में आए,जन्म प्रमाण पत्र न बनने के कारण सभासद प्रतिनिधि नाजिस हैदर ने तुरंत बनाकर देने के लिए कहा। उसी बात को लेकर सभासद प्रतिनिधि और पटल देख रहे कर्मचारी के बीच वाद विवाद बढ गया और देखते ही देखते हाथापाई की नौबत आ गई लेकिन मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ। सभासद प्रतिनिधि ने इसकी शिकायत अन्य सभासदों से किया तो आक्रोशित सभासदों ने नगर पालिका पहुँच अधिशाषी अधिकारी से कार्यवाही की मांग की, हालाँकि मामला तूल पकड़ने पर उक्त कर्मचारी ने सभी के सामने माफ़ी माँग भविष्य में पुनरावृत्ति न होने की बात कही।