जलालपुर, अंबेडकर नगर। चैत्र नवरात्रि की समाप्ति तथा भगवान राम के प्राकट्य अवसर, रामनवमी पर तहसील क्षेत्र भक्तिमय माहौल से परिपूर्ण रहा। प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ की अपील को चरितार्थ करते हुए जगह-जगह लोगों द्वारा कन्या पूजन कर नवरात्रि के व्रत का समापन किया गया। सुबह से ही नव कन्याओं के पूजन व भोजन का कार्यक्रम किया गया तथा दक्षिणा देकर संतुष्ट करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया गया। साथ ही भगवान राम के प्राकट्य उत्सव का उत्साह भी लोगों में दिखाई पड़ा। आम जनमानस द्वारा घरों पर श्री राम नाम अंकित भगवा ध्वजो को लगाकर कर ख़ुशी मनाई गयी। दोपहर के पश्चात जलालपुर कस्बे में स्थित श्रद्धा के केंद्र मठिया मंदिर तथा सरस्वती शिशु मंदिर से श्री राम शोभा यात्रा निकली गयी। शोभा यात्रा में शामिल युवा, डीजे की धुन बज रहे भक्ति संगीत पर थिरकते रहे और घंटे घड़ियालों तथा शंख ध्वनियों पर जय श्री राम का उदघोष करते श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखाई पड़ा। जलालपुर कस्बे के छाछू मोहल्ला,सरायचौक,यादव चौराहा,जमालपुर आदि विभिन्न क्षेत्रों से गुजरने के दौरान आम लोगों द्वारा पुष्पवर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था। उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह संग पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य व कोतवाल संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न स्थानों पहुंचकर कानून व्यवस्था हेतु विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए।इस मौके पर केशव श्रीवास्तव,संदीप गुप्ता,आनंद मिश्रा,मानिक चंद सोनी,बेचन पान्डेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।