अयोध्या। वैलेंटाइन्स-डे प्रेरित किशोर व युवाओ द्वारा रोमांटिक लव पार्टनर की खोज एक ऐसा मनोउत्प्रेरक बन जाता है जो वर्ष भर छद्म प्रेमी युगल बनने और बनाने की मनचली मनोदशा के रूप में दिखाई पड़ता रहता है। जिसके आत्मघाती मनोदुष्परिणाम ब्रोकेन हार्ट सिंड्रोम या रिएक्टिव डिप्रेशन के रूप मे दिखाई पड़ते है तथा अकादमिक उपलब्धि व कैरियर ग्रोथ को दुष्प्रभावित करते है। वैलेंटाइन्स डे की पूर्व संध्या पर यह बातें डा आलोक मनदर्शन ने यौनाकर्षण व प्यार मनोविभेद विषयक विज्ञप्ति मे दी ।
![](https://ayodhyasamachar.com/wp-content/uploads/2024/06/alok-mandersham-300x172.jpg)