अकबरपुर, अंबेडकरनगर। शुक्रवार शाम मीरानपुर चुंगी नाका क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक द्वारा स्वयं को चाकू मारने की सूचना सामने आई। घटना मीरानपुर चुंगी नाका निवासी त्रिभुवन (25 वर्ष) की है, जो स्थानीय स्तर पर गुमटी संचालक है।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6 बजे किसी बात से आहत होकर त्रिभुवन ने अपनी ही गुमटी के पास स्वयं को चाकू मार लिया। युवक को घायल अवस्था में देख आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली अकबरपुर को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाल श्रीनिवास पांडेय के निर्देश पर चौकी प्रभारी अंजनी कुमार प्रजापति पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि चाकू से युवक को केवल हल्की चोट आई थी। पुलिस ने तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
कोतवाल श्री पांडेय ने बताया कि युवक का इलाज कराया जा रहा है और प्राथमिक रूप से उसकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि युवक द्वारा ऐसा कदम क्यों उठाया गया, इसकी जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।