◆ भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर दिया धरना
अयोध्या। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सदर तहसील के सामने तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया। धरने में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि जनपद में किसानों की समस्याओं की अंबार लगी हुई है, अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। एक भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। केएम शुगर मिल में किसानों का अरबो रुपए का बकाया है। शुगर मिल किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है जबकि 14 दिन के बाद ब्याज सहित भुगतान करने का नियम है। हमारी मांग है गन्ना भुगतान ब्याज सहित जल्द से जल्द कराया जाए। छुट्टा जानवरों से किसानों की फसल चौपट हो जा रही है। छुट्टा जानवरों से फसल को बचाया जाए। भयंकर गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती से किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही है, सरकार कहती है विद्युत आपूर्ति 20 से 24 घंटे हो रही है लेकिन किसानों को बिजली पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है। बीकापुर में 5000 रुपए के बकाए पर किसान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। बकाया जमा करने के बाद भी अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा गया।
उन्होंने तहसील कर्मचारियों पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कहा कि तहसील में सभी कार्यों के लिए रेट फिक्स है। धारा 80 के कार्य के लिए 30000 रुपए फिक्स है, धारा 116 में बंटवारे के लिए 10000 रुपए फिक्स है, धारा 24 में पैमाइश के लिए 10000 रुपए का रेट खुला है, यहां खुल्लम खुल्ला भ्रष्टाचार होता है।