◆ खनन माफियाओ पर कार्यवाही न होना बना चर्चा का विषय
अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र में खनन माफियाओ के हौसले बुलंद है। रामदास पट्टी व लोकापुर के मध्य दरवन झील के किनारे से दो दिन पहले अवैध तरीके से मिट्टी निकाल कर ग्रामीण क्षेत्र में बेचने के आरोप लग रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी सूचना ग्राम प्रधान रामदास पट्टी वा क्षेत्रीय लेखपाल को दी थी। जिसमें अवैध तरीके से मिट्टीखनन को क्षेत्रीय लेखपाल ने रुकवा दिया था। दो दिन बाद रविवार को पुनः खनन माफिया ने जेसीबी वा ट्रैक्टर ट्राली लगा कर मिट्टी खनन कार्य प्रारंभ कर दिया, जबकि अवैध खनन को लेकर सरकार द्वारा जीरो टारलेंश के तहत कार्रवाई करने के लिए जिले के आला अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी है।
चर्चा यह भी है कि इन लोगो के ऊपर सत्ता का संरक्षण होने के चलते इनके ऊपर कार्यवाही हो पाना असम्भव है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन करने वाले अपराधी प्रबृत्त के लोग हैं जिनके खौफ के कारण कोई विरोध नही कर पाता। वही इस मामले की जानकारी जैसे ही अहिरौली थाना अध्यक्ष को मिली तुरंत उन्होंने अवैध खनन को बन्द करवाया।