जलालपुर अंबेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद मोहल्ले में रविवार रात एक शादी समारोह के दौरान चोरों ने एक महंगा ड्रोन कैमरा पार कर दिया। कैमरे की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के संबंध में पीड़ित ने एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नगपुर निवासी पप्पू मौर्य के स्टूडियो में काम करने वाला दिव्यांशु नामक युवक शादी समारोह में फोटो और वीडियो शूट के लिए ड्रोन कैमरा लेकर पहुंचा था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तड़के करीब चार बजे उसने कैमरे को पैक कर अपनी बाइक की डिग्गी में रख दिया और पास ही सो गया। इसी दौरान किसी ने डिग्गी का लॉक तोड़कर कैमरा चोरी कर लिया।
घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। पीड़ित की ओर से जाफराबाद निवासी हैदर अली के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की गहन जांच चल रही है।