अंबेडकर नगर। कैफियत एक्सप्रेस में सुरक्षा को आइना दिखाते हुए एसी कोच में सफर कर रही युवती का पर्स अज्ञात चोर चोरी कर कर गायब हो गए। मामले में पीड़िता के भाई ने जीआरपी पुलिस अकबरपुर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 अगस्त को शुभम निवासी रामडीह सराय शुकुल बाजार दिल्ली से अपनी बहन प्रियंका की विदाई कराकर कैफियत एक्सप्रेस से वापस घर आ रहे थे। शुभम और प्रियंका ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से एसी कोच बी 2 में रिजर्वेशन कराया था लेकिन एसी कोच की सुरक्षा को आइना दिखाते हुए अज्ञात चोर रात में सोते समय प्रियंका का पर्स लेकर गायब हो गए। पर्स चोरी होने की जानकारी होने पर भाई बहन दोनों के होश उड़ गए। पीड़िता के भाई शुभम ने तत्काल कोच में तैनात सुरक्षा कर्मियों को जानकारी दी।पीड़ित के मुताबिक पर्स में डायमंड इयररिंग व अंगूठी के साथ सोने की चेन, कंगन,टप्स, अगूंठी,झाला व चांदी की पायल व विछिया और लगभग 15 हजार रुपए नगद थे। चोरी हुए सामानों की कीमत लाखों में रुपए बताई जा रही है। पीड़िता के भाई के प्रार्थना पत्र पर अकबरपुर जीआरपी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।इस संदर्भ में जीआरपी थाना प्रभारी समर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।