बसखारी अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित किराने की दुकान में शटर का ताला तोड़कर चोरी करते हुए रंगे हाथों एक चोर को पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि चोरी में शामिल अन्य चोर फरार होने में कामयाब बताए जा रहे हैं। वही इस मामले में पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित दरगाह रसूलपुर का है। जहां 9/10 सितंबर की रात का अज्ञात चोर शटर का ताला तोड़कर एक किराने की दुकान में घुस गए। दुकान में घुसे चोरो को चोरी करते समय छत पर सो रहे दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने देखकर दुकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक अजय कुमार ने शोर मचाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया। जबकि चोरी की घटना में शामिल अन्य चोर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार दुकान में रखा 45000 रुपए भी गायब बताया जा रहा है। मामले में बसखारी पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर हिरासत में लिए हुए आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चोरी की वारदात में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। चर्चा है कि पकड़ा गया चोर और उसके साथी क्षेत्र में हुई चोरी की कई वारदातों में शामिल हैं।जिनका पता लगाने का भी प्रयास बसखारी पुलिस कर रही है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर चोरी की घटना में शामिल गिरोह का पर्दाफाश करने का प्रयास किया जा रहा है।