जलालपुर अम्बेडकर नगर। विद्यालय से छात्रो को लेकर जा रही स्कूली बस को रोक कर तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने बस के अंदर चढ़ कर हंगामा मचाया और बच्चों के बीच दहशत फैलाई। ग्रामीणों के पहुंचने पर युवक फरार हो गये। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। सोमवार को जलालपुर अकबरपुर रोड पर स्थित डीडी सेंट्रल एकेडमी स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्कूल की बस बच्चों को छोड़ने के लिए निकली। बस मुख्य रोड से जैसे ही फतेहपुर होते हुए आगे निकली पीछे से तीन बाइक सवार युवकों ने बस को ओवरटेक कर इसे रोक लिया और बस में चढ़ गये। बताया गया कि इन के हाथों में असलहे थे और वह बस में हंगामा करने लगे और असलहे दिखा कर बच्चों में दहशत पैदा की।शोर गुल सुनकर ग्रामीण बस के करीब पहुंचे तो अज्ञात युवक बाइक पर बैठ कर फरार हो गये। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। इस सम्बंध में कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उक्त तरह की कोई घटना नहीं हुई है।