जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के पखरपुर गांव में सब्जी लेने गये दलित व्यक्ति की गांव के ही मनबढ़ लोगों ने गाली गलौज देते हुए अनायास ही लाठी डंडे व लोहे की पाइप से पिटायी करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।पखरपुर निवासी दलित प्रमोद ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार को वह रामगंज चौराहे पर सब्जी लेने गया था। उसी दौरान वहां पहले से बैठे गांव के अंकुर शर्मा,ऋषभ दुबे,ओमकार,रामअशीष व कृत वर्मा ने अनायास उसे मां बहन व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देना शुरू कर दिया। जिस का पीड़ित ने विरोध किया तो अंकुर ने अपने साथियों के साथ मिल कर लाठी डंडे व लोहे के राड से उस की पिटाई शुरू कर दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होगया। और धमकी दिये कि यदि थाना जाओगे तो जान से मार देंगे। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।