Monday, May 19, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यास्कार्पियों से टक्कर मारकर की गई थी युवक की हत्या, थाने में...

स्कार्पियों से टक्कर मारकर की गई थी युवक की हत्या, थाने में रिपोर्ट दर्ज


◆ सामने आया प्रापर्टी डीलिंग का विवाद, स्कार्पियों चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में


◆ रामपुर हलवारा में स्कार्पियों की टक्कर से एक युवक की हुई थी मौत, दो अन्य गम्भीर रुप से है घायल


अयोध्या। स्कार्पियों से टक्कर मारकर युवक की हत्या की गई थी। जिसमें थाने पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रामपुर हलवारा में 18 मई को हुई इस दुर्घटना में मृतक के परिजनों ने 19 मई को तहरीर दी । जिसमें पुलिस स्कार्पियों चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ग्राम सौनैसा थाना महाराजगंज की रहने वाली आरती का कहना है कि उसका पुत्र निखिल जमीन के क्रय व विक्रय का कार्य रामपुर हलवारा के रहने वाले मोहन व हनुमान मांझी के साथ करता था। जिसमें उसे कुछ रुपये मिलने थे। जिसे लेने के लिए वह अपने दो मित्र भिखी का पुरवा के रहने वाले नेतराम व आशापुर के रहने वाले नितेश यादव के साथ 18 मई की सुबह हनुमान के घर पर गया था। जिसमें हनुमान व मोहन ने रामजन्म, राजन, रोहित अन्य तीन चार लोगो से उसे मारने के लिए कहा। उसकी इन लोगो ने लाठी डण्डों से पिटाई की। जब वह भागने लगा तो हनुमान ने अपनी स्कार्पियो से उसे दौड़ा लिया। स्कार्पियों से टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। जब आसपास के लोग दौड़े तो वह अपने वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गये। अन्य दोनो युवको को गम्भीरावस्था में लखनउ रिफर कर दिया गया।



एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली अयोध्या के रामपुर हलवारा में स्कार्पियों सवार व्यक्तियों ने मोटरसाईकिल सवार निखिल की जानबूझकर टक्कर मारकर मृत्यु कारित की है। मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। उसके आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना की जा रही है। मृतक का पंचनामा करके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। स्कार्पियों चालक को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments