Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याशटडाउन लेकर बदला जा रहा था जर्जर तार, अचानक विद्युत सप्लाई होने...

शटडाउन लेकर बदला जा रहा था जर्जर तार, अचानक विद्युत सप्लाई होने से युवक की मौत

Ayodhya Samachar


◆ गुजरामऊ गांव में जर्जर विद्युत तारों को बदल रहा था युवक


◆ पिता की तहरीर पर अज्ञात विद्युत कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र में राधा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा जर्जर विद्युत तारों को बदलने का कार्य चल रहा था, तार बदलते वक्त अचानक विद्युत सप्लाई संचालित हो गई थी। जिसकी चपेट में आने से काम कर रहे युवक अवधेश यादव की मौत हो गई थी। जबकि कंपनी के सुपरवाइजर अखिलेश सिंह द्वारा विद्युत उपकेंद्र से शट डाउन भी लिया गया था। मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी विद्युत कर्मियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मृतक अवधेश यादव

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राधा कंट्रक्शन से टाइअप एनसीसी कंपनी द्वारा मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के गुजरामऊ गांव में पुरानी विद्युत लाइन के तारों को बदलने का काम कराया जा रहा है। ठेकेदार कन्हैया प्रसाद द्वारा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के असरेवा मठिया गांव निवासी 35 वर्षीय युवक अवधेश यादव पुत्र रामानंद को तार बदलने के कार्य में में लगाया गया था। बीते सोमवार को करीब 3 बजे शट डाउन होने के बावजूद भी अचानक विद्युत आपूर्ति हो जाने के चलते लाइन पर काम कर रहा युवक अवधेश यादव झुलसकर नीचे जा गिरा गया था। साथियों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया था। मृतक युवक के पिता ने थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस को अज्ञात विद्युत कर्मियों के विरुद्ध तहरीर दिया था। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि मृतक कर्मचारियों के पिता की तहरीर पर अज्ञात विद्युत कर्मियों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments