◆ गुजरामऊ गांव में जर्जर विद्युत तारों को बदल रहा था युवक
◆ पिता की तहरीर पर अज्ञात विद्युत कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र में राधा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा जर्जर विद्युत तारों को बदलने का कार्य चल रहा था, तार बदलते वक्त अचानक विद्युत सप्लाई संचालित हो गई थी। जिसकी चपेट में आने से काम कर रहे युवक अवधेश यादव की मौत हो गई थी। जबकि कंपनी के सुपरवाइजर अखिलेश सिंह द्वारा विद्युत उपकेंद्र से शट डाउन भी लिया गया था। मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी विद्युत कर्मियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
