अयोध्या। माइंड डिटॉक्सिफिकेशन यानी कि मस्तिष्क में भरे हुए नकारात्मक विचारों को बाहर निकलना पर एक वर्कशाप का आयोजन हुआ। अयोध्या धाम के टेढ़ी बाजार स्थित रेस्टोरेंट के रूफ टॉप मे आयोजित हुई। जिसमें डॉ. अलका सिन्हा, आध्यात्मिक स्वास्थ्य परामर्शदाता एवं चिकित्सक ने मरीजों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस वर्कशाप का मुख्य उपदेश कुप्रबंधित तनाव के कारण होने वाली विभिन्न बीमारियों और समस्याओं के बारे में जागरूक होना, माइंड प्रोग्रामिंग और डिटॉक्सिफिकेशन के माध्यम से उनका समाधान करना है। यह कार्यशाला 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी पुरुषों और महिलाओं के लिए था। उन्होंने बताया कि जो लोग विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं, वे बिना छुए, बिना दवा के, बिना सर्जरी के अपना इलाज करा सकते हैं, जो लोग दवाई खाकर, बार-बार डॉक्टरों के पास जाकर थक गए हैं, वे इस कार्यशाला में अद्भुत इलाज पा सकते हैं। किसे मिल सकता है फायदा उसके बारे मे विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि कोई भी बीमारी जानलेवा नहीं होती। सिर्फ बीमारी का कारण जानना जरूरी है और कारण पता चल जाने पर उसका समाधान आसान हो जाता है। उनके अनुसार हर बीमारी का समाधान आपके मस्तिष्क की शक्ति से किया जा सकता है जो वास्तव में बहुत शक्तिशाली है। कई लोगों ने अपनी दिमागी शक्ति की मदद से अपनी असाध्य बीमारियों को सफलतापूर्वक ठीक किया है।