जलालपुर अंबेडकर नगर। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री राम जन्मभूमि के आंदोलन में भाग लेने वाले कार्य सेवकों को तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम नगर स्थित पलटू साहब मंदिर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडे रहे। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद राम भक्तों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज 110 करोड हिंदू आबादी की मनोकामना पूर्ण होने जा रही है, राम भक्त इस अवसर पर अपने-अपने घर में पुरुषोत्तम राम के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सभी लोग दीपक जलाएंगे जिससे यह यह लगे कि पुनः राम राज्य स्थापित हो गया है। मैं भी आंदोलन में भाग लिया था इन कार सेवकों का नाम हमेशा याद किया जाता रहेगा। जलालपुर की धरती से तमाम कार सेवकों ने कार सेवा में भाग लेने के साथ-साथ कार सेवकों का सहयोग भी किया था आज वह समय आ गया है हम सभी प्राण प्रतिष्ठा होते देख रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने कहा कि इस आंदोलन में जलालपुर के तमाम कार सेवको ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था कभी भी जलालपुर के लोग पीछे नहीं रहे इन लोगों ने गिरफ्तारी भी दी। जलालपुर के लोगों ने ना तो कभी पीछे रहे हैं और ना पीछे रहेंगे। इस मौके पर जलालपुर नगर मे धूमधाम से दीपावली की तरह मनाएगा और पूरा नगर 22 जनवरी को राम मय हो जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर हृदय मणि मिश्र ,सुरेश कुमार ,ओम प्रकाश सिंह, शैलेंद्र ,देवनारायण मिश्रा समेत दर्जनों लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजीव मिश्रा, शत्रुघ्न सोनी, सुरेश गुप्ता, मानिकचंद सोनी, रिन्नू गुप्ता, कृष्ण गोपाल कसौधन, अशोक उपाध्याय, अश्विनी कुमार, गणेश लाल श्रीवास्तव, स्वामीनाथ यादव, डॉक्टर आर आर शुक्ला, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि व मंत्रोचार के साथ किया गया।