किछौछा अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा क्षेत्र में सड़क मार्ग पर लगे स्वागत बोर्डो के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने की कवायद में जुटे नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों को एक वर्ग विशेष के कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। बता दे कि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड नंबर नौ वासुदेव नगर में मुजफ्फर हुसैन के नाम से बसखारी जलालपुर मार्ग पर एक साइन बोर्ड लगा हुआ था। जो टूट गया था। नगर पंचायत के कर्मचारी बोर्ड के नवीनीकरण के लिए उसे उतरवा रहे थे। कि इसी बीच मुजफ्फर हुसैन के परिवार से संबंध रखने वाले कुछ लोग आ गए और बोर्ड उतरने वाले कर्मचारियों का विरोध कर उन्हें धमकी देने लगे। वहीं सूचना पाकर मौके पर बसखारी पुलिस भी पहुंच गई। उधर विरोध की खबर सुनकर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता अभी मौके पर पहुंच गए। जिस पर विरोध करने वाले लोग नगर पंचायत अध्यक्ष से भी बहसबाजी करने लगे। नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा बोर्ड के नाम में कोई परिवर्तन न होने का आश्वासन देने के बाद भी लोग बोर्ड को उतरने नहीं देना चाह रहे थे। चर्चा यह भी है कि विरोध करने वाले लोगों को बोर्ड के रंग में परिवर्तन व बोर्ड में लगने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर से भी एतराज था। जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता भड़क गए और बोर्ड का रंग और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की तस्वीर को नियम पूर्वक लगाये जाने की बात कही। बोर्ड लगाने को लेकर हुए विरोध को देखते हुए बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह भी मौका पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर किसी तरीके से मामले को शांत कराया। क्षेत्राधिकार सदर ने भी मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त-ओमकार गुप्ता
नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बोर्ड लगाने का विरोध करने वाले लोगों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि बोर्ड पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर जरूर लगेगी। इनका अपमान करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।