जलालपुर, अंबेडकर नगर । गावों में कराए जा रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार रोकने में अधिकारी नाकाम साबित हो रहे है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार कार्य निर्माण रोकने के बजाय मौन स्वीकृति देकर घटिया निर्माण कार्य करा दिया।
प्रकरण जलालपुर ग्राम पंचायत के तेनुवा ग्राम पंचायत का है। उक्त गांव में पुराने खडंजा मार्ग को उखाड़ कर नया निर्माण कराया जा रहा है। इस खडंजा मार्ग पर शुद्ध पीला दोयम दर्जे की ईंट लगाई जा रही है। ईंट इतना खराब है कि इस पर वजन पड़ते ही टूट जा रहा है ।यही नहीं ईंट की साइज अलग अलग होने के चलते इस खडंजा मार्ग पर चलना कठिन है।
गांव निवासी अनिल कुमार ने बीडीओ और एडीओ पंचायत के मोबाइल पर फोटो और वीडियो पोस्टकर घटिया कार्य रोकने और इसमें संलिप्त कर्मचारियों पर कार्यवाही का निवेदन किया था। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उक्त अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं किया। जब खडंजा पूरा लग गया तो दिखाने के लिए काम रुकवा दिया। बीडीओ हरीनरायन ने बताया कि कार्य रोककर एडीओ पंचायत को जांच दी गई है।