अयोध्या। डा आलोक मनदर्शन ने बताया कि युवा-ब्रेन में उत्तेजक-हार्मोन डोपामिन असामान्य रूप से बढ़ जाने से दिमाग़ हवा में उड़ने लगता है तथा ब्रेन-ब्रेक कमजोर हो जाता है। इसकी बानगी जघन्य लव-रिएक्टिव क्राइम, लव-ट्राएंगल कान्फ्लिक्ट, एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर जनित हिंसा या अन्य प्रेमान्ध-जनित अपराधिक कृत्य के रूप में दिनों-दिन बढ़ रही है। लव-बर्ड को पाने के अपराधिक कृत्य के साथ ही लिव-इन सम्बन्धो से ऊब कर छुटकारा पाने या प्यार में धोखे या बेवफाई का शक या सच भी जानलेवा-हिंसा का रूप ले रहा है । किशोर व युवा इस मनोदशा के हाइ-रिस्क ग्रुप में आतें हैं। इस प्रकार ’पति,पत्नी और वो’ का कॉम्बिनेशन अब जघन्य हिंसा की पृष्ठभूमि बनता जा रहा है। दूसरी तरफ, लव ब्रेक-अप व ब्रोकेन-हार्ट सिंड्रोम मनोदशा का दुष्प्रभाव किशोर व युवाओं के अकादमिक व कैरियर परफॉर्मेंस पर भी हो रहा है।
