अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर, में प्राचार्य प्रो शेफ़ाली सिंह के दिशा निर्देश में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत चयनित ग्रामों बरवां नासिरपुर एवं सुड़ारी में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों को कौमी एकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया । साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी भी प्रदान की गई । इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो शेफ़ाली सिंह द्वारा कौमी एकता की शपथ भी दिलाई गई ।
इस अवसर पर मुख्य शास्ता प्रो अरविंद कुमार वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ भानु प्रताप राय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा यादव, प्रो अरुण कांत गौतम, सतीश कुमार उपाध्याय, रवींद्र वर्मा, डॉ नंदन सिंह, डॉ अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्रभान, डॉ अनूप पांडेय, विजय लक्ष्मी यादव एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे ।