जलालपुर अंबेडकरनगर। बीच रास्ते में नीम का पेड़ होने से लोगों के आवाजाही मे असुविधा हो रही है साथ ही मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण हो रहा है जिसे ग्रामीणों ने शिकायत कर पेड हटाने की मांग किया गया है। इस मार्ग से ट्रैक्टर ट्राली, कार आदि ले जाने में किसानों को परेशानी हो रही है। संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए शिकायती पत्र के बावजूद पेड़ काटने की परमिशन नहीं दी गई। तहसील के जैनापुर गांव में आम रास्ते पर एक नीम का पेड़ है।इसी रास्ते से दर्जनों परिवारों का आना जाना लगा रहता है।ग्राम प्रधान महानंद मौर्य ने रास्ते में आवागमन में बाधक बन रहे पुराने और सुख रहे पेड़ को काटने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी। शिकायत पर पेड़ काटने का आदेश देने के बजाय उपजिलाधिकारी ने इसे निरस्त कर दिया ।प्रधान महानंद ने बताया कि इस रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा है ।पेड़ रास्ते के बीच में है जो पुराना और सूखने के करीब है। रास्ते में पेड़ होने से किसानों को अपनी फसल ले आने में परेशानी हो रही है। पेड़ कट गया होता यह रास्ता पंचायत निधि से बनवा दिया जाता और किसानों की समस्या खत्म हो जाती। शिकायत पर वन दारोगा सीबी सिंह आए थे। पेड़ की नापी कर गए थे किंतु परमिशन नहीं दिया गया।पेड के न कटने से लोगों को काफी समस्या हो रही है।