बसखारी अंबेडकर नगर। यह जीत भारतीय जनता पार्टी के मूलमंत्र सबका साथ ,सबका विकास और सबके विश्वास के साथ प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी एवं मुख्यमंत्री योगी की संकल्प शक्ति की है। दिल्ली व मिल्कीपुर में भाजपा की अप्रत्याशित जीत संविधान के नाम पर जनता को गुनाह करने वाले कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित समूचे विपक्ष पर जनता का एक करारा तमचा है। उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने दिल्ली व मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की हुई जीत का जश्न मनाते हुए कहीं। इस खुशी में चेयरमैन ने किछौछा स्थित कैंप कार्यालय पर लोगों को लड्डू खिलाए और एक दूसरे को बधाई भी दी। और ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर थिरकते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी भी की। इस दौरान साहिल सोनी ,राजा गुप्ता,सभासद लालमन रावत, मोनू निषाद,सुभाष निषाद, युवा मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक उपाध्याय, राम अधार यादव, लल्लू मद्धेशिया, अभिषेक उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।