जलालपुर,अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। वही समाधान दिवस मे मौजूद एसपी अजीत कुमार सिन्हा के समक्ष कटका थाना क्षेत्र के रत्ना गांव निवासी अनिल पाण्डेय जमीनी विवाद की अपनी फरियाद को लेकर अधिकारियों से उलझ गये और परिवार सहित आत्मदाह करने कि धमकी दे डाली, जिससे नाराज एसपी ने एससो कटका को निर्देश दिया कि अनिल पांडेय को तुरंत हिरासत में लेने का निर्देश दिया। पुलिस ने शांति भंग की आशंका में मुकदमा दर्ज कर लिया। फरियादियों में जीवत के इन्द्रसेन व चिल्वनिया के प्रधान प्रतिनिधि ने आम रास्ते पर अवैध कब्जा, सुल्तानगढ़ की साजिदा ने आवास की मांग, सकरा दक्षिण की प्रमिला ने 6वीं बार खतौनी की जमीन पर कब्जे को हटाने,उस्मानपुर के भुल्लर गौड़ ने 12 वीं बार खतौनी पर जबरदस्ती रास्ता निकाले जाने,भियांव के हाशिम ने आग से जनसेवा केंद्र में लाखों के नुकसान में आर्थिक सहायता सम्बन्धी मांग अधिकारियों के सामने रखी। इस अवसर पर सीडीओ अनुराज जैन,सीएमओ श्री कांत शर्मा,उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल,सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य समेत जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।