जलालपुर अंबेडकर नगर। मोबाइल पर बेरोजगार महिला ने विज्ञापन देख कर रोजगार होने की जुगत लगायी परन्तु दाव उल्टा पड़ गया और हजारो रुपये के ठगी का शिकार हो गयी।पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज करायी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली अन्तर्गत उस्मापुर नगपुर की संध्या यादव ने नटराज पेंसिल कंपनी में पैकिंग कर हजारों रुपए कमाने का विज्ञापन मोबाइल पर देखा। उसने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो काल रिसीवर ने नटराज पेंसिल कंपनी में पैकिंग करने के नाम पर 620 रुपए फोन पे करने की बात कही। बेरोजगार महिला इन ठगो के झांसे में आते हुए उसने 620 रुपए उसके खाता में ट्रांसफर कर दिया। जब उसे कोई जवाब नहीं आया तो संध्या यादव ने पुनः उसी नंबर पर फोन किया। कंपनी वालो ने बताया कि 620 रुपए में आपका पंजीकरण कंपनी में कर लिया गया है। कंपनी पैकिंग के लिए आपको माल भेजेगा। उस माल की सिक्योरिटी के लिए इसी नंबर पर 2599 रुपए फोनपे कर दीजिए। इस 2599 रुपए में से 99 रुपए कट जाएगा शेष 2500 रूपया आपके कमीशन के साथ खाता में भेज दिया जाएगा। बेरोजगार महिला कंपनी वालो के झासे मे फस गयी और कई बार में 36000 रुपए उक्त मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर कर दिया। अब जब महिला मोबाइल पर फोन कर रही है तो वह फोन स्विच ऑफ बता रहा है। पीड़िता संध्या यादव गुरुवार को कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दिया। कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात नाम और मोबाइल नंबर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।