जलालपुर अम्बेडकर नगर। कूटरचित ढंग से मृत दिखाकर जमीन हड़पने के मामलें में निस्तारण न होने से आहत पीड़ित ने जिलाधकारी को शिकायती पत्र देकर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। तहसील जलालपुर अंतर्गत पंथीपुर निवासी श्याम लाल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि आठ वर्ष पूर्व जब वह बाहर रहता था उसी दौरान उस के भतीजों ने उस के नाम अंकित भूमि को कूटरचित ढंग से उसे मृत दिखा कर अपने नाम करा ली। जबकि मैं राशन आदि उठा रहा हूं जिस का मामला उपजिलाधिकारी न्यायालय में लंबित है। पीड़ित ने मामलें का शीघ्र निस्तारण करनें की मांग की है। और चेतावनी दिया है कि यदि न्याय नहीं मिला तो आगामी छः अप्रैल को जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन करेगा।