जलालपुर, अंबेडकर नगर। कोऑपरेटिव सोसाइटी में वर्षो पूर्व जमा की गई धनराशि को पाने के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता ने निराश होकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। हीरावती पत्नी लालमन निवासी देवईपुर थाना कटका ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि अभिकर्ता जय प्रकाश शुक्ल ने 2015 से 6 वर्ष तक दो सौ रूपये प्रति माह जमा करने तथा दस हजार का फिक्स डिपाजिट कोऑपरेटिव सोसायटी में कराया था। पीड़िता ने जब अपनी रकम की मांग की तो अभिकर्ता गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। महिला ने थाने पर सुनवाई न होने और थाने में भी विपक्षी द्वारा धमकी देते हुए रकम देने से मना कर दिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।