अयोध्या। भाजपा प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय ने पार्टी कार्यालय सहादतगंज में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान केन्द्रीय बजट की उपलब्धियों के बारें मे बताया। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट के चार प्रमुख इंजन कृषि, एमएसएमई, निवेश व निर्यात है। बजट के छह प्रमुख क्षेत्रों में कराधान, उर्जा क्षेत्र, शहरी विकास, वित्तीय क्षेत्र, नियामक सुधार व खनन शामिल है। बजट छह आयामी दृष्टिकोण पर आधारित है। जिसमें विकास को गति देना, समावेशी विकास को सुरक्षित करना, भारत के मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति को बढ़ाना, निजी क्षेत्र के निवेश को प्रेरित करना व घरेलू भावना को सशक्त करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि बजट में मध्यम वर्ग पर कर बोझ को कम करने के मार्ग को जारी रखा गया है। शून्य कर श्रेणी को सात लाख से बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्नदाता की शक्ति को मजबूत करने के लिए केन्द्रीय बजट में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के पहले चरण मे राज्यों के सहयोग से 100 कम उत्पादकता और कम बीमा कवरेज वाले कृषि जिलों को शामिल किया जाएगा। यह योजना कृषि उत्पादकता बढ़ाने, फसल विविधीकरण और टिकाउ कृषि पद्धतियों को अपनाने में मदद करेगी। इससे 1.7 करोड़ से अधिक अन्नदाताओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि भारत नेट परियोजना के तहत सभी ग्रामीण सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे ब्राडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। बजट में भारत पुस्तक योजना शुरु करने का प्रस्ताव रखा गया है। योजना के तहत भारतीय भाषाओं की पुस्तकें डिजिटल रुप में उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे छात्र अपनी शिक्षा में भाषा की कठिनाइयों को दूर कर सकें। जुलाई के बजट में घोषित पहल को आगे बढ़ाते हुए सरकार वैश्विक विशेषज्ञता के साथ पांच राष्टीय उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करेगी। शिक्षा के क्षेत्र में एआई को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ की लागत से एआई फार एजूकेशन उत्कृष्टता केन्द्र बनाया जाएगा। मेडिकल कालेज की सीटों में 130 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार एमएसएमई के लिए बहुत कुछ कर रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय बजट की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा गोष्ठियों का आयोजन करेगी।
मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, डा राकेश मणि त्रिपाठी, शैलेन्द्र कोरी, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह मौजूद रहे।