जलालपुर अम्बेडकरनगर। बीते एक सप्ताह पूर्व ट्रक एसोसिएशन और बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों के बैठक के दौरान हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। ट्रक मालिकों द्वारा जहां बिल्डिंग मैटेरियल को तौल से विक्री करने की बात कहकर बिल्डिंग मैटेरियल की बिक्री बंद कर दी है वही बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों ने मैटेरियल को तौल पर न लेने की बात कह कर अपनी अपनी दुकानों को बंद कर दिया है। व्यापारियों के इस अड़ियल रवैए से बिल्डिंग मैटेरियल की सप्लाई बंद होने से भवन निर्माण का कार्य करवा रहे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है।
विदित हो कि बीते सप्ताह ट्रक एसोसिएशन और बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों के बीच गिट्टी, मोरंग की खरीद को लेकर खींच तान चल रही थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों के व्यापारियों ने मंगूराडीला स्थित श्याम बिल्डिंग मैटेरियल के दुकान पर बैठक आयोजित किया। बैठक के दौरान कुछ लोगों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद जहां ट्रक एसोसिएशन ने अपनी अलग बैठक कर घन फुट के स्थान पर तौल से मैटेरियल की बिक्री करने , बिल्डिंग मैटेरियल की सीधी बिक्री का विरोध करने की बात कही, वही इसके विरोध में बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों ने भी सभी दुकानदारों को एकत्रित कर तौल के स्थान पर घन फुट के हिसाब से हो खरीददारी करने की सहमति ली गई। दोनों व्यापारियों के अड़ियल रवैया से जहां बड़े संघर्ष की आहट दिखाई दे रही है वही भवन निर्माण पर भी ग्रहण के साथ-साथ बिल्डिंग मटेरियल के दाम में बढ़ोतरी हो सकता है।