जलालपुर,अंबेडकर नगर। शादी के उद्देश्य से निकाले गए पचास हजार रुपये को उचक्को ने बैक कैशियर द्वारा अधिक रुपये दिये जाने की बात कहते हुए पीड़ित को रोका ,जैसे ही उसने अपने जेब से रुपये को निकाल कर उसे दिखाने के लिए उसके हाथ पर रखा दोनों अज्ञात युवक रुपए की गड्डी लेकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। मामला मालीपुर थानाक्षेत्र के ताहापुर गांव निवासी के साथ घटित हुई।
जानकारी के अनुसार ताहापुर निवासी रामचेत विश्वकर्मा 23 फरवरी को अपनी पोती की शादी करने के उद्देश्य सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की मालीपुर शाखा से पचास हजार रुपए निकालकर साइकिल से घर जा रहे थे, ताहापुर मोड के पास पीछे से बाइक से पहुंचे दो अज्ञात युवकों ने चिल्लाकर कहा कैशियर ने आपको ज्यादा रुपये दे दिया है, मैनेजर ने आपको बुलाया है। इस पर किसान ने जेब से गड्डी निकालकर देखने के उद्देश्य उसके हाथ पर रख दिया ,हाथ में रुपया मिलते ही दोनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए और किसान ताकता रह गया। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नही है।