बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन हवन-पूजन व वृहद भंडारे के साथ गुरुवार को हो गया। इस भंडारे में स्थानीय लोगों के साथ जनपद के विभिन्न हिस्सों से भी कई गणमान्य नेता व समाजसेवियों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में प्रभु श्री रामचंद्र जी के अयोध्या भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में कलश यात्रा, अखंड रामायण पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसका समापन विशाल भंडारे के साथ गुरुवार को हो गया। गुरुवार को अखंड रामायण की समाप्ति के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता के साथ सभासदों व स्थानीय लोगों ने हवन पूजन किया। इसके बाद प्रभु श्री रामचंद्र जी एवं पवित्र धार्मिक ग्रंथ रामायण की आरती कर लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। शाम 4:00 बजे से शुरू हुए भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस उत्सव को मनाने के लिए नगर पंचायत कार्यालय, भाजपा कैंप कार्यालय सहित कई स्थानों पर रंग बिरंगी झालरों की गई सजावट लोगों को मंत्र मुग्ध कर रही थीं।इस अवसर पर प्रभु श्री रामचंद्र जी की झांकी निकलने के साथ लोगों ने अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर दीप उत्सव किया और पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई।
जवाबी कीर्तन ने प्रथम वर्षगांठ के उत्सव में लगाया चार चांद
नगर पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय अनुष्ठान में नगर पंचायत कार्यालय के बगल में आयोजित जवाबी कीर्तन ने उत्सव में चार चांद लगा दिया। एक तरफ बसखारी की कीर्तन मंडली तो दूसरी तरफ किछौछा की कीर्तन मंडली के द्वारा गाए गए प्रभु श्री रामचंद्र जी, प्रभु कृष्ण जी एवं और देवी देवताओं की महिमा का वर्णन करने वाले भजन कीर्तनो की अमृत रस धारा में लोगों ने डुबकी लगाई। वही भजन कीर्तन में श्याम बाबू गुप्ता ने भी राम आयेंगे, अंगना सजायेंगे,जो खेल गये प्राणो से श्री राम के लिए, एकबार हाथ उठा दो हनुमान के लिए, आदि कई भजनों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन कीर्तन में शामिल विभिन्न भजन कीर्तन मंडली के सदस्यों को नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता ने प्रभु श्री राम जी का प्रतीक चिन्ह ,अंगवस्त्र व पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया।
भंडारे में ये भी पहुंचे
भाजपा के वरिष्ठ नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, पूर्व चेयरमैन सरिता गुप्ता,मनोज गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी,भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक संजू देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश पांडे, रूद्र प्रसाद उपाध्याय,श्याम बाबू गुप्ता, युवामोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश वर्मा, सभासद प्रदीप कुमार, मोनू निषाद,सुभाष निषाद,राम आधार यादव, सूर्य लाल उपाध्याय, मायाराम, हरिशंकर गुप्ता आदि लोगो सहित हजारों लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।