◆ तैयारियों को लेकर सिन्धु सेवा समिति ने की बैठक
अयोध्या। सिंधु सेवा समिति कार्यकरिणी की बैठक में अध्यक्ष अमृत राजपाल ने 72 वें प्रभु झूलेलाल महोत्सव को सफल बनाने हेतु एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। तीन दिवसीय महोत्सव महोत्सव का कार्यक्रम 19 अगस्त से प्रराम्भ होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम व शोभायात्रा को बेहतर संचालित करने हेतु अलग-अलग कमेटियों किया गया है। सभी जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि कहा कि प्रभु झूलेलाल महोत्सव में 19 अगस्त को मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार जतिन उदासी व भोपाल के मोहित शेवानी आदि शिरकत करेंगे व 20 अगस्त को समाज की प्रतिभाओं व बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगें। जिससे सिंधी समाज की सांस्कृतिक विरासत मजबूत होती है।
समिति के सरक्षक मोहन मध्यान ने कहा कि 20 अगस्त को प्रभु झूलेलाल आरती में मेवा भोग व महाआरती का आयोजन होगा। संस्था के संरक्षक गिरधारी चावला ने कहा कि 21 अगस्त को शोभायात्रा में प्रभु झूलेलाल जी के भव्य रथ के साथ साथ 6 झांकी विभिन्न सामाजिक निकाली जाएगी। जिसका चयन हो गया है और लगातार कलाकारों व रंगकर्मियों द्वारा मुर्तू रूप दिया जा रहा है।
महामंत्री नरेंद्र क्षेत्रपाल ने बताया कि तीन दिवसीय प्रभु झूलेलाल महोत्सव के आमंत्रण पत्र का विमोचन भी बैठक में किया गया व समाजसेवी धीरज राजपाल को मीडिया प्रभारी धीरज राजपाल की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में भक्त प्रह्लाद सेवा समिति के संरक्षक राजकुमार मोटवानी, राकेश तलरेजा आदि के द्वारा शाल पहनाकर नवनियुक्त कमेटी का स्वागत किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप संरक्षक ओम प्रकाश अंदानी , भीमन दास माखेजा, कमलेश केवलानी, सुरेश पंजवानी, जय प्रकाश क्षेत्रपाल, राकेश तलरेजा, सुनील मंध्यान, पुरुषोत्तम दासवानी, राजकुमार रामानी, अशोक कुमार सुखी, राजकुमार मोटवानी, संदीप मंध्यान, संतोष रायचंदानी, कपिल हासानी, विजय लखमानी, संजय वलेचा, सुरेश तोलानी, तेज कुमार माखेजा, सौरभ लखमानी, गनी राहेजा ,सुरेश तलरेजा, आदि मौजूद रहे।