अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर पर आगामी 22 से 24 फरवरी, तक आयोजित होने वाले अंबेडकर नगर विकास एवं विरासत महोत्सव 2025 की तैयारीयों की समीक्षा की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि अंबेडकर नगर विकास एवं विरासत महोत्सव में हिंदी सिनेमा एवं भोजपुरी फिल्म जगत के जाने-माने कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएंगे। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को पॉप गायक शाबाब साबरी एवं भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह, 23 फरवरी को सिंगर ममता शर्मा की प्रस्तुति के साथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का कार्यक्रम होगा । कवि सम्मेलन में डॉक्टर अनामिका जैन अंबर, पद्मश्री डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा, शंभू शिखर,दमदार बनारसी , अभय निर्भीक जिसे विभिन्न विख्यात कवि सम्मिलित होंगे, जबकि 24 फरवरी को भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव एवं सिंगर अल्ताफ रज़ा जैसे विभिन्न प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसी के साथ ही प्रत्येक दिवस पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रस्तुतियां दी जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं गांव–गांव से जन–जन को कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित समस्त तैयारी को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम में सुगम आवागमन एवं नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अंबेडकर नगर महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में जनपद वासियों को सम्मिलित होने की अपील की और बताया कि महोत्सव का संपूर्ण कार्यक्रम निशुल्क है इसमें सम्मिलित होने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।