◆ प्रथम चरण में तीन दिवस तथा द्वितीय चरण में दो दिन संचालित किया था भंडारा
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में संचालित भंडारे की तीसरे चरण का समापन एक मार्च की भोर में हुआ। भण्डारे का तीसरा चरण माघ पूर्णिमा स्नान 12 फरवरी को प्रारम्भ किया गया था। तब से 28 फरवरी तक अनवरत 17 दिनों तक चलाया गया। इससे पूर्व भंडारे का प्रथम चरण मौनी अमावस्या 29 जनवरी को प्रारम्भ होकर 31 जनवरी तक चला था। द्वितीय चरण बसंत पंचमी पर 3 व 4 फरवरी को चलाया गया था। तीनों चरणों में 23 दिनों तक भंडारा चलाया गया था। रेलवे स्टेशन के निकट होने के कारण रेलगाड़ियों के आने पर भंडारा स्थल पर भारी भीड़ हो जाती थी। रात में पहुंचने वाली मेला स्पेशल गाड़ियों के देर रात में पहुंचने पर कई दिनों भंडारे का संचालन भोर में चार बजे तक किया गया। भंडारे में लाखों की संख्या में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। भोजन व्यवस्था के साथ ही पार्टी कार्यालय के हॉल तथा बगल में श्रद्धालुओं के विश्राम की भी व्यवस्था की गई थी। मोबाइल चार्जिंग के लिए प्वाइंट लगाए गए थे। मोबाइल टॉयलेट भी लगाए गए थे। पेयजल की सुचारू व्यवस्था भंडारा स्थल पर थी।
भंडारे की समाप्ति पर हुआ व्यवस्थाओं में लगे लोगों का सम्मान
एक मार्च के भोर में भंडारा समाप्त होने के उपरांत भोजन व्यवस्थाओं, सफाई व्यवस्थाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं में लगे लोगों का पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने पुष्प वर्षा, माल्यापर्ण, वस्त्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। भंडारे की व्यवस्था में लगभग दो दर्जन कैटरिंग के लोग, सफाई व्यवस्था में एक दर्जन सफाई कर्मियों तथा अन्य व्यवस्थाओं में एक दर्जन लोगों ने अपनी सेवाएं दी। पूर्व सांसद ने कहा कि सनातन धर्म के संस्कारों में ही सेवा का भाव निहित है। श्रद्धालुओं के सेवार्थ चलाए गए कैम्प में अतिथि देवो भव को आत्मसात करके रामनगरी पधारे श्रद्धालुओं की सेवा की गई है। महाकुम्भ की दिव्य व भव्य व्यवस्थाओं में स्नान के उपरांत बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पधारे। जिनकी भंडारे में लगे लोगों द्वारा पूर्ण श्रद्धा के साथ सेवा की गई ।
इस दौरान कमला शंकर पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, मनमोहन जायसवाल, जिलाजीत सिंह, गणेश गुप्ता, रवि सोनकर, किशन मौर्या, सूरज सोनकर, पंकज चौरसिया, दीपक पाठक, मल्लू यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।